जंगल खूबसूरत जगह होती है ,
बेपरवाह उगे और अलमस्त पेड़ होते हैं वहां .
हरे भरे पेड़ों से अटे जंगल,
बेलडियों से सजे जंगल
जीवन के खूबसूरत होने का संकेत देते हैं .
सुबह की सूरज की किरणों से
चमकती हैं हरी पत्तियाँ
जो हमारी आशाओं और सुनहले सपनों को
खूबसूरत बनाने का करती हैं वादा .
उम्मीदों की लताएं
पा जाती हैं पूरी जगह
पसरने की ,
पुष्पित और पल्लवित
होने की .
जब हम नदियों ,समन्दरों के पार
और चाँद , सितारों से आगे
जाने की करते हैं बात ,
तो एक जंगल आ जाता हैं आँखों में .
जंगल , जहाँ नहीं होती-
करुणा ,व्यथा ,आक्रोश ,
जहां होता है जीवन का संचार
नितन्तर ,
जीवन को आगे ले जाने का .