विकास-यात्रा
____________
बस के हरे काँच से
मुझे सूखे पत्ते हरे नजर आये
ठूँठ आर्द्र नरम
वातानुकूलन की शीतल हवा
तपती धरती पर नंगे पाँवों के नीचे से आती लगी .
____________
बस के हरे काँच से
मुझे सूखे पत्ते हरे नजर आये
ठूँठ आर्द्र नरम
वातानुकूलन की शीतल हवा
तपती धरती पर नंगे पाँवों के नीचे से आती लगी .
No comments:
Post a Comment