1
मैंने सबसे पहले तराजू के दोनों पलड़ों के बीच से
आपकी आँखों को देखा था
जब आपने गल्ले की दुकान पर बैठे सेठ को
बढाया था हाथ की परची ,
जिसमें था आपके महीने भर का
राशन का बजट .
आपकी फेहरिस्त में था -
चावल ,आटा, किस्म किस्म का दाल
तेल , मसाले ,हल्दी , नमक , तेजपत्ते .
तराजू के दोनों पलड़ों के बीच से ही
मैं देखा करता था आपकी जरूरतें ,
और तौला करता था जिंसों को
जो आपके जिस्म की सलामती के लिये
बेहद जरूरी थीं .
जिंसों को तौल कर
मैं बड़े ही सलीके से
बाँधा करता था उन्हें
कागज के ठोंगों में ,
और फिर सुतली से बांध
उन्हें भर दिया करता था
आपके थैले में .
और ऊपर से दोनों मुट्ठी भर तेजपत्ते
मुफ्त में आपके थैले में रख देता .
2
तराजू के दोनों पलड़ों के बीच ही
मैंने पाया कि उनके पलड़े भी
हो गए बेमानी ,
जब मेरे हाथ उन पलड़ों पर
सामान तौलने की बजाय
चावल , दाल , आटे और तेल मसालों के
बंद पैकेट उठाने में ज्यादा व्यस्त रहने लगे .
और तेजपत्ते भी अब बिकने लगे थे .
3
सालों तक गल्ले की दुकान में नौकरी के बाद
फिर मैं हूँ नौकरी की तलाश में .
मैं झांक भी आया हूँ ,
उन शीशों के भीतर ,
जहाँ आपके हाथ खुद उठा रहे थे
जिंसों के पैकेट को ,
और जल्दबाजी में रख रहे थे उन्हें
प्लास्टिक की टोकरी में .
दुकान से बाहर आने पर
सुनहली खाकी ड्रेस में दरवान
आपको सलाम बजाता था ,
और आप चंद सिक्के रख रहे थे
उसकी हथेलियों पर .
मैं समझ गया था
मेरी जगह तराजू के दोनों पलड़ों की बीच
अब कहीं नहीं थी ,
अब वह दुकान के बाहर आ गयी थी .