Wednesday, 7 December 2011

शासक-3

शासक ने कहा -
शोर मत करो
नारे मत लगाओ ,
तुम वैसे ही दशहरे ,दीवाली
ईद  और मुहर्रम पर
करते हो बहुत शोर .
 
शहर के हडताली चौक पर
अगर कभी दिखे नारे लगाते
तो मेरे सिपाही
बेंत के डंडों से
फोड़ देंगे तुम्हारा सर .
 
चिल्लाने का बहुत ही शौक है तो
घर में ही कर लेना हरि- कीर्तन ,
बस इसकी इजाजत  देता हूँ तुम्हें  .

No comments:

Post a Comment