मैं देखता हूँ रोज
देह लिये भाग रहे हैं लोग,
बेमन .
कोई साथ नहीं खुद के
अपनी अपनी जिस्म के साथ लोग
चढ़ रहे बसों में ,ट्रामों में
रेलगाड़ियों में , कारों में
रिक्शों में .
यहाँ तक कि खुद पैदल चलता आदमी भी
संग नहीं खुद के .
कोई राह में नहीं करता किसी से बात
कोई किसी से नहीं करता हंसी- ठठ्ठा
हर शख्स पेशानियों की लकीरों को गहराता हुआ
अपनी सोच और चिंताओं के साथ
ढो रहा है अपना वज़न .
भागते हुए अनिद्र आदमी ने बाँधी है
अपनी देह के साथ
अपने सपनों की एक भारी पोटली
जिसमें है बहुत कुछ अकथ्य ,अनिर्वचनीय .
सुनहले सपनों को आसमान से जमीन पर
उतारने की कोशिश में
अपनी देह लिये
भाग रहे हैं लोग .
देह लिये भागते लोगों की सुनहली गठरी में
उनके बच्चों के भविष्य के सुनहले सपने हैं ,
सपनीले आशियाने के मजबूत इरादे हैं
माता पिता की खुशहाली है .
और उन चिंताओं
उन सपनों के लिये
बंजर, उबड़ -खाबड़, कंटीले रास्तों पर
दौड़ पाने की चुनौती है ,
देह की खुशहाली के लिये
देह को तपाने की मजबूरी है .
तभी तो
शाम की रोटी के लिये सुबह से भागते लोग
भागते ही रहते हैं एक अंतहीन रास्ते पर ,
अपनी देह लिये अपने ही साथ .
No comments:
Post a Comment