Wednesday, 7 December 2011

शासक-5

शासक ने बरसाये थे कोड़े
मेरे परदादा के पूर्वजों की पीठ पर  ,
सदियों पहले .
 
मेरे दादा ने देखा था
जख्म के निशान
मेरे परदादा की पीठ पर ,
उनकी फटी कमीज के नीचे .
 
उदविकास के दौरान
परदादा के पूर्वजों की पूंछ
हालाँकि कट गयी थी
और हट गयी थी ,
पर जख्म के निशान हरे थे .
 
पीढी दर पीढी
वह निशान मुझ तक
आ पहुंचा है ,
और मैं सोच में
पड़ जाता हूँ ,
कहीं मेरी संतति भी
कहीं झांक न ले ,
मेरी फटी कमीज के नीचे
कोड़ों के वह निशान .

No comments:

Post a Comment