बदलाव
________
एटीएम न था मेरे शहर में
मोबाइल न था मेरे शहर में
इंटरनेट न था मेरे शहर में .
बहुमंजिली इमारतें न थीं मेरे शहर में .
एटीएम भी आया मेरे शहर में
मोबाइल भी आया मेरे शहर में
इंटरनेट भी आया मेरे शहर में
बहुमंजिली इमारतें भी बनीं मेरे शहर में .
एटीएम से फर्जीवाड़े हुए मेरे भी शहर में
लड़कियों के अश्लील एमएमएस बने
और इंटरनेट पर डले मेरे भी शहर में
किशोरवय प्रेमी युगलों ने बहुमंजिली इमारतों से
कूद कर जान दी मेरे भी शहर में .
No comments:
Post a Comment