काम
_____
घर से काम पर
काम से घर पर .
जिंदगी की यह भाग दौड़
जिंदगी की यह घुड़ दौड़ .
जिंदगी और चिल्ल -पों का
ताल मेल
काम और भागम - भाग का
घाल मेल
कुछ ऐसा है
कि जिंदगी खुद के इन्साफ का हिसाब
मांग रही है
और काम के पूरे होने की तलाश जारी है .
No comments:
Post a Comment